घर के बाहर सो रहे युवक की नामजदों ने की मारपीट
जसवंतनगर(इटावा)।:इलाके के वीरमपुरा गांव में घर के बाहर सो रहे एक युवक के साथ दबंगो ने जमकर मारपीट की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल युवक की डॉक्टरी कराई है तथा जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि उक्त गांव का निवासी सुधीर पुत्र इतवारीलाल मंगलवार रात्रि घर के बाहर सो रहा था, तभी रात्रि दो बजे के आसपास नगला अर्जुन निवासी रविशंकर, हरिशंकर शाक्य पुत्रगण श्रीकृृष्ण के साथ दो अज्ञात लोग आये, जो शराब के नशे में थे। बिना कारण गाली गलौच करने लगे, जब विरोध किया तो नामजदों ने एक राय होकर मारपीट शुरू कर दी। गांव में जब शोर शराबा मचा और भीड़ जुटनी शुरू हुई तो आरोपी फरार हो गये। दबंगो द्वारा की गयी मारपीट में सुधीर के चोटें आयी और लहूलुहान हो गया।
पुलिस ने सुधीर की तहरीर के आधार पर धारा 34, 504,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोटों की रिपोर्ट आने पर धारा परिवर्तन होगा।
___वेदव्रत गुप्ता