Auraiya News: नगर फफूंद के कूड़ा डंपिंग स्थल में लगी आग फायर कर्मीयो ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

Madhav sandesh images

नगर फफूंद के कूड़ा डंपिंग स्थल में लगी आग फायर कर्मीयो ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

🔹 नगर के कूड़ा डंप में दो माह में 17 वार लग चुकी है आग

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। नगर पंचायत फफूंद के औरैया मार्ग पर बने कूड़ा डंपिंग स्थल पर दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगने से चारो तरफ धुंआ धुंआ होगया। सूचना पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू। नगर फफूंद के मुरादगंज तिराह पर औरैया मार्ग पर नगर पंचायत फफूंद का कूड़ा डंपिंग स्थल बना है। डंपिंग स्थल पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे अचानक धुंआ निकलने लगा धुंआ निकलते जब वहा से निकल रहे राहगीरो ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके आग बुझाई गई। Madhav sandesh images फायर बिग्रेड के हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि दो महिनों में 17 वार आग बुझाने हम लोग यहां आ चुके है। अगर हम लोगो के टैंकर में पानी खत्म हो जाता है तो नगर पंचायत के पम्प में यह व्यवस्था भी नही है कि अर्जेट में पानी भी भर सके।

Related Articles

Back to top button