नगला नवल के पास हाइवे पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
*नही हो सकी शिनाख्त
Madhav SandeshMay 22, 2024
जसवंतनगर(इटावा)। नेशनल हाईवे 2 पर बुधवार को नगला नवल के सामने एक 25 – 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
युवक नंग धड़ंग था, केवल एक लोअर पहने था, सिर और शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे। शव देखने से ऐसा लग रहा था कि उसे कहीं से लाकर फेंका गया है या किसी चलते वाहन से धकेल कर फेंक दिया गया है। शरीर की चोटें ऐसा ही अंदेशा व्यक्त कर रहीं थीं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई कि मृतक पैदल चलने के दौरान किसी गाड़ी से कुचल गया होगा।
शव पड़े होने की खबर पर बड़ी संख्या में राहगीर और आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए। सूचना पुलिस को दी गई, तो जसवंत नगर थाने के धरबार चौकी के
चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। शव की सिनाख़्त कराने की कोशिश की, मगर न होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी पर रखा जाएगा।
जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले तीन-चार महीनो में आधा दर्जन के करीब अज्ञात शब बरामद हुए हैं, जिनकी सिनाख्त नही हो सकी। बाद में मोर्चरी से ले जाकर पुलिस प्रशासन ने उनका अंतिम संस्कार करवा दिया। पुलिस के पास ऐसे शवों के कपड़े आदि जसवंत नगर थाने के माल खाने में सील बंद कर रख लिए गए है।
—-
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshMay 22, 2024