ननिहाल गए इकलौते बेटे की दुर्घटना में मौत से नगला तौर गांव में मातम
Madhav SandeshMay 21, 2024
फोटो :- फाइल फोटो मृतक गौरव तोमर
_______
जसवंतनगर(इटावा)।बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तौर गांव निवासी एक युवक की मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दर्दनाक मौत होने से गांव में मातम फैल गया।
मृतक युवक गौरव तोमर(28 वर्ष) पुत्र हरेंद्र सिंह सोमवार शाम अपने साथी लालू तोमर पुत्र छोटे लाल के साथ बाइक द्वारा मैनपुरी जिले के सिमरई गांव अपनी ननिहाल गया था।
मंगलवार सुबह अपने घर लौटने के दौरान मैनपुरी इटावा रोड पर उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। करहल थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लालू तोमर को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
मृतक गौरव तोमर उत्तराखंड में प्राइवेट नौकरी करता था। वह इकलौता बेटा था। घटना की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नगला तोर गांव में शोक की लहर फैल गई है।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshMay 21, 2024