भाजपा नेता के पम्प पर दबंगई, डीजल भराकर स्कार्पियो सवार भागे
*कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी * तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की
Madhav SandeshMay 21, 2024
फोटो:- सीसीटीवी में आई गाड़ी की फोटो
_______
जसवंतनगर(इटावा) |मलाजनी स्थित पेट्रोल पंप ‘कामता फिलिंग स्टेशन’ पर सोमवार शाम स्कार्पियो से आए दबंगों न जबरिया डीजल भरवाया और कर्मचारियों को गाड़ी से कुचलने और जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए |
यह पेट्रोल पंप भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विवेक शाक्य गुड्डू का बताया गया है |
इन दबंग अराजकतत्वो के विरूद्व पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
भाजपा नेता विवेक शाक्य के भाई विकास शाक्य पुत्र मनोज कुमार निवासी नगला भिखन, भतौरा ने सोमवार देर शाम जसवंतनागर थाने मे घटना की तहरीर दी ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।तहरीर में कहा गया है कि 16 मई, समय 4 बजे,एक चार पहिया वाहन पर अराजक तत्व पेट्राल पंम्प पर लूट के इरादे से आये थे। उन्होंने डीजल पेट्रोल डालने वाले कर्मचारीगण दीपक और अजय से डीजल भरवाया।
जब कर्मचारियो ने डीजल के 3220 रूपये मांगे, तो अराजकतत्वो ने कर्मचारियो को गाडी से कुचलने तथा जान से मारने की धमकी दी और स्कॉर्पियो गाडी भगा ले गये।
पंम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर ज्ञात हुआ है कि गाडी इटावा सूत मिल के पास रहने वाले शिवेन्द्र यादव उर्फ बाबा की है। गाड़ी पर कोई नम्बर प्लेट नही लगी थी। गाडी के पीछे शीशे पर “पुलिस” लिखा था। गाडी मे शिवेन्द्र यादव के अलावा उसके अन्य साथी भी थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 504,406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshMay 21, 2024