एसएमजीआई के छात्रों ने एल्मास बायोटेक का किया औद्योगिक भ्रमण 

फोटो:-  सर मदनलाल ग्रुप के डी फार्मा छात्र भ्रमण के दौरान
_____________
इटावा,21 मई। विद्यार्थियों के कार्य कौशल में वृद्वि एवं व्यवसायिक शिक्षा की फार्मास्युटिकल उद्योग में उपयोगिता को समझाने के उद्देश्य से सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के डी0 फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र -छात्राओं को एल्मास बायोटेक प्रा0 लि0 भरथना इटावा में एक शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न कराया गया।
            इस अवसर पर एसएमजीआई, इटावा के निर्देशक डा. यू. एस.शर्मा, संस्था की असिसटेन्ट प्रोफेसर श्वेता सिंह सहित प्रवक्ता सुबोध बाबू छात्रों के मार्ग दर्शक के रुप में  सैक्षिक भ्रमण में साथ रहे। 
         कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप पोरवाल ने विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षकों का उनकी कम्पनी आगवानी की गई| सभी छात्रों को कम्पनी द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के निर्माण, वितरण से लेकर उपयोग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी  दी गई। 
        भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संस्था के विभिन्न विभागों, उत्पादों,उनके निर्माण विधि उपकरण जैसे टेबलट, कैप्सूल, फिलिंग मशीन, पंचिंग मशीन, कैप सीलिंग मशीन, बेच, उत्पाद, समाप्ति तिथि ,लेजर प्रिंटिंग मशीन, सीरप फिलिंग मशीन आदि के बारे में  विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 
              संस्था के निदेशक डा. यू.एस.शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का शैक्षिक भ्रमण छात्रों के पाठ्यक्रम की जरुरतों को पूरा करने के साथ-साथ सैद्वांतिक ज्ञान एवं व्यवहारिक अनुप्रयोग के बीच अन्तर को कम करने का अच्छा अवसर प्रदान करता है। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को भविष्य में फार्मास्यूटिकल उद्योग की आन्तरिक कार्य प्रणाली और चुनौतियों को जानने एवं समझने में अच्छी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने शैक्षिक भ्रमण को सम्पन्न  कराने के लिए अल्मास बायोटेक को धन्यवाद देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
_____वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button