डबल मर्डर हत्याकांड के दोषी पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक की लगातार तीसरी बार सुप्रीम कोर्ट ने की जमानत निरस्त।

 

डबल मर्डर हत्याकांड के दोषी पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक की लगातार तीसरी बार सुप्रीम कोर्ट ने की जमानत निरस्त

औरैया- पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक की लगातार तीसरी बार सुप्रीम कोर्ट ने जमानत निरस्त की। अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी बहन सुधा के हत्या के आरोप में जेल में बंद है कमलेश पाठक । 20 मार्च 2020 को दिनदहाड़े पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुए थे डबल मर्डर। जस्टिस सतीश सी शर्मा की बेंच ने कहा पूर्व में देखे गए रिकॉर्ड में 13 मुकदमों में पीड़ित की सहमति से मुकदमे खत्म हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कमलेश पाठक के बाहर रहते प्रभाव के चलते मुकदमे में समझौते हुए हैं जिससे वर्चस्व साफ दिखता है। पिछली बार मेरे द्वारा 3 महीने में गैंगस्टर की सुनवाई के लिए कहा गया था जिसको लेकर एमएलसी कमलेश पाठक के वकील ने सवाल किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में कमलेश पाठक जैसे व्यक्ति की सुनवाई 3 महीने में पूरी नहीं की जा सकती है।

 

Related Articles

Back to top button