Auraiya News बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर फफूंद चेयरमैन व सभासदों ने दिया ज्ञापन

Madhav sandesh images

बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर फफूंद चेयरमैन व सभासदों ने दिया ज्ञापन

🔹बिजली की समस्या से परेशान नगर वासियों मे बढ़ रहा आक्रोश 

🔹केशमपुर उपकेंद्र से चपटा फीडर अलग किये जाने की मांग की 

रिपोर्ट- आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। नगर फफूंद मे चरमराई विद्युत सप्लाई को लेकर नगर वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, अघोषित कटौती, दिन और रात मे सैकड़ो बार ट्रिपिंग से नगर वासियों की नींद उड़ गयी है , विद्युत सप्लाई सुचारु नहीं होने से नगर मे पीने के पानी की किल्लत भी होने लगी है l नगर वासियों ने केशमपुर विद्युत उपकेंद्र पर नारेबाजी भी की। सोमवार को नगर के चैयरमेन मुहम्मद अनवर कुरैशी व सभासदों मे शब्बीर कुरैशी, परवेज राईन, अशोक राजपूत, गौरव राजपूत, राजीव कठेरिया, राजीव राजपूत,रसीदा बेगम, अपर्णा तिवारी,आरती, नाजमा बेगम आदि ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन मे कहा है Madhav sandesh images कि नगर में कई हफ़्तों से बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है दिन व् रात जबरजस्त अघोषित कटौती की जा रही पिछले तीन दिनों में मात्र आठ से दस घंटे ही नगर को बिजली मिल पाई है नगर महीनों से लो बोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है जिससे बिजली के उपकरण काम नही कर रहे है|जिसके कारण नगर में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है लो बोल्टेज के कारण नगर वासियों को पर्याप्त सप्लाई का पानी नही मिल पा रहा है|टंकी के पानी सप्लाई के समय या तो बिजली काट दी जाती है या लो बोल्टेज होते है जिसके कारण नगर के उंचाई वालों मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है l विद्युत व्यवस्था ठीक न होने के कारण नगर वासियों के व्यापार पर भी असर पड़ने लगा है,Madhav sandesh images सभासदों ने केशमपुर विद्युत उपकेंद्र से चपटा फीडर को अलग किये जाने की मांग भी की उनका कहना है इस फीडर के कारण नगर की विद्युत सप्लाई सुचारु रूप से नहीं चल पाती है lभीषण गर्मी और लू के चलते महिलाओं, बच्चों, और मरीजो को बेहद परेशानी हो रही है l नगर मे लगे समरसेविल भी नही चल रहे है |भीषण गर्मी में अघोषित कटौती व् लो बोल्टेज आने के कारण कस्बा वासियों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश फ़ैल रहा है।इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि ओम बाबू तिवारी, कपिल व वरिष्ठ समाजसेवी इक़बाल चौधरी व वरिष्ठ समाजसेवी जियाउल्ला खान आदि मौजूद रहें। वहीं सभासदों ने अधीक्षण अभियंता औरैया को भी ज्ञापन दिया है।

Related Articles

Back to top button