फोटो :- जसवंतनगर के लोहा मंडी में स्थित वह घर जिसमे शव लटका मिला। इनसेट में मृतका रितु की फाइल फोटो
___
_________
जसवन्तनगर(इटावा) नगर के मोहल्ला लोहा मंडी में रविवार प्रातः एक विवाहिता का शव घर के ऊपरी कमरे में सीलिंग फैन से फंदे से लटका हुआ पाए जाने से सनसनी फ़ैल गई।
विवाहिता रात में अपने कमरे में अकेली सोने गई थी, क्योंकि पति घर पर नहीं था।
विवाहिता की उम्र 26- 27 वर्ष के लगभग बताई गई है। उसकी शादी 2 दिसंबर 2022 को हुई थी।
बताते चलें कि लोहा मंडी निवासी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह उर्फ लला ठाकुर के पुत्र अजीत चौहान का विवाह कन्नौज के ग्राम उदैतापुर निवासी वीरेंद्र सिंह चौहान की पुत्री रीतू सिंह के साथ हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही जसवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच आरंभ की। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की । मृतका के मायके वाले कन्नौज जनपद से भारी संख्या में जसवंतनगर पहुंच गए थे ।
ससुरालियों का कहना है कि रितु ने खुद ही फांसी पर लटककर आत्महत्या की। मायके वालों ने अपनी बेटी के दहेज उत्पीड़न और हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस को केवल मृतका की वृद्ध सास ही मिलीं।
फांसी पर लटकी पाई गई रितु चौहान के पति अजीत चौहान ग्वालियर में ठेकेदारी का काम करता है और वह थोड़े थोड़े अंतराल के बाद अपनी पत्नी के पास आया जाया करता था।
बताया गया है कि वह रात में भी ग्वालियर ही था, जब उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी। मायके वालों को घटना की सूचना खुद पति द्वारा फोन करके दी गयी ,जिसके बाद बड़ी संख्या में मायके वाले लोहामंडी स्थित आवास पर पहुंच गए।
मायके पक्ष के ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का का आरोप लगाया गया है। रितु के भाई अरुण कुमार ने तहरीर में कहा है कि उसकी बहन रीतू को उसके ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न किया करते थे। बहन ने खुद आत्महत्या नहीं की है। मारपीट या हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के ससुराल पक्ष से पति अजीत चौहान, देवर हेमू चौहान, सास मुन्नी देवी व ननद आदि चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मृतका की सास को थाने ले गई तथा ग्वालियर से आए उसके पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
_____वेदव्रत गुप्ता
___