________
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला लुधपुरा निवासी एक 42 वर्षीय किसान युवक ने खेतों में छिड़कने वाली कीटनाशक दवा खाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
बताया गया है कि मृतक घरेलू कलह और डिप्रेशन का शिकार था। पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। वह एक गरीब किसान के रूप में परिवार का पालन कर रहा था।
शनिवार शाम को ब्रजेश शाक्य पुत्र लाखन सिंह ने जब अपने खेत पर कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया और हालत बिगड़ी, तो उसके घर वाले उसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई ले गए थे। उसे बचाने के वहां डॉक्टर्स ने अनेक प्रयास किए ,मगर सोमवार सुबह उसने दम तोड दी। सूचना पर पहुंची जसवंत नगर पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटों और एक बेटी को रोते बिलखते छोड़ गया है।
____