जसवंतनगर(इटावा) महर्षि परशुराम की जयंती पर शुक्रवार को ब्राइटेंड्र एजुकेशनल अकैडमी में विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंत नगर द्वारा पूरे धार्मिक सद्भाव से भगवान परशुराम जयंती ब् मनाई गई और और महर्षि के जीवन से प्रेरणा ली गई।
इस अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों को शाखा की ओर से वैशाखी प्रदान की गई।कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव ने ने बताया है कि दिव्यांग जनों की मदद के लिए भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के सदस्य गण पूरी तरह संकल्पित हैं।
पूर्व शाखा अध्यक्ष रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार और और एकेडमी के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर , सचिव अनुभव यादव , डॉक्टर प्रदीप यादव , डॉ विनय ,डॉ भानु ,राजीव गुप्ता ,डॉ राज कुमार , शैलेंद्र दुबे , सौदान सिंह , बटेश्वरी दयाल प्रजापति और ब्राइटेंड स्कूल के प्रधानाचार्य संघ प्रिया गौतम ने महर्षि परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया । उनके जीवन से संबंधित प्रेरक और धार्मिक प्रसंग का वर्णन भी किया गया ।
_वेदव्रत गुप्ता
_____