बाल संसद के बच्चों ने डोर टू डोर सम्पर्क कर मतदाताओं को किया जागरूक

इटावा घनश्याम शर्मा
दैनिक माधव संदेश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नगर इटावा में परिषदीय विद्यालयों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।बाल संसद के बच्चों ने डोर टू डोर संपर्क किया और मतदाता जागरूकता रैली निकाली साथ ही मतदाताओं के मेंहदी लगाकर 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, एक वोट से होय फैसला मतदाता का यही हौसला,नाते रिश्ते खूब निभाओ पर पहले मतदान कराओ , एक दो तीन चार वोट डालना है अधिकार ,आदि नारों के गूंज के साथ मतदाताओं को जागरूक करते दिखे। कंपोजिट विद्यालय रामनगर नगर क्षेत्र में एसआरजी मीनाक्षी पांडे जिला स्काउट मास्टर अच्युत कुमार एआरपी मुकेश यादव प्रधानाध्यापिका प्रतिभा तिवारी एवम कंपोजिट विद्यालय कटरा फतेह मामूर खां मोहल्ले में ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में बाल संसद की टोलियों ने डोर टू डोर संपर्क किया और मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया।बच्चे हाथों बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रामनगर, प्रधान अड्डा, इंदिरा नगर ,बगिया अड्डा ,भगवान का अड्डा ,प्रभु का अड्डा, शिव कॉलोनी ,की गलियों में नारे लगाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित करते दिखे।बच्चों ने डोर टू डोर संपर्क कर चाचा चाची ,भैया भाभी,दादा दादी से मतदान करने का अनुरोध किया।सभी मतदाताओं ने हाथ में मेंहदी लगवा कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मालिनी पुरवार, उषा राजपूत,सुमन कुमारी, कामनी चौधरी , पुष्पम यादव ,अमन , रोहनी,अंजली, नीलू आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button