महिला के खोये पर्स को इटावा पुलिस द्वारा अथक परिश्रम से खोजकर महिला को किया गया सुपुर्द

भरेह क्षेत्रान्तर्गत स्थित भारेश्वर मन्दिर पर दर्शन करने के लिये आयी थी इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया

*इटावा

दिनांक 07.05.2024 को शिवानी पत्नी सुमित निवासी इक्लासपुरा थाना शमसाबाद जनपद आगरा जनपद इटावा थाना भरेह क्षेत्रान्तर्गत स्थित भारेश्वर मन्दिर पर दर्शन करने के लिये आयी थी इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया जिसे उनके द्वारा काफी खोजने का प्रयास किया गया परन्तु पर्स का पता नहीं चला । इसी दौरान थाना भरेह पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्त की जा रही थी तभी *पीआरवी 1633 पर नियुक्त चालक मुख्य आरक्षी 396 बृजेश पाल व का0 476 अनुज कुमार* को पर्स रास्ते में सड़क के किनारे पड़ा मिला जिस पर उक्त दोनों कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुये पर्स के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भरेह को अवगत कराया गया जिसे खोलकर चैक किया गया तो उसमें जितेन्द्र सिंह निवासी गनियावर थाना चकरनगर इटावा का आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिसके माध्यम से उनसे सम्पर्क करके शिवानी उपरोक्त को बुलाकर पर्स सुपुर्द किया गया । अपना पर्स पाकर शिवानी एवं उनके ननदोई जितेन्द्र द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Related Articles

Back to top button