तीसरे चरण की दस लोकसभा सीटों पर आज मतदान,1.89 करोड़ मतदाता करेंगे 100 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

तीसरे चरण की दस लोकसभा सीटों पर आज मतदान,1.89 करोड़ मतदाता करेंगे 100 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसल

लखनऊ।लोकसभा के चुनाव में तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस लोगों सीटों पर आज मंगलवार को मतदान होगा। सम्भल, हाथरस,आगरा,फतेहपुर सीकरी,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एटा, बदायूं,आंवला और बरेली लोकसभा के 1.89 करोड़ मतदाता 100 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।इनमें आठ महिलाएं भी हैं।

तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार बरेली और सबसे कम सात उम्मीदवार फिरोजाबाद लोकसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 2019 के चुनाव में इन दस लोकसभा सीटों में से आठ पर भाजपा और दो पर सपा ने जीत दर्ज की थी।

सभी लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक होगा। जो भी मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे वे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए 20,415 पोलिंग बूथ व 12,339 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 4390 संवेदनशील हैं।

(20,72,685) में और सबसे कम एटा (17,00,524) लोकसभा में हैं। मतदान के लिए 25,819 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 25,819 बैलेट यूनिट और 27,597 वीवीपैट तैयार किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को दी गई है। तीसरे चरण में 370 आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 79 ऐसे बूथ हैं जिसका पूरा प्रबंधन महिलाएं करेंगी, जबकि 39 का युवा और 47 का दिव्यांग।

मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने तीन विशेष प्रेक्षक, 10 सामान्य, छह पुलिस प्रेक्षक व 14 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 10,208 पोलिंग बूथ (50 प्रतिशत) पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिसकी निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर की जाएगी। इसके अलावा 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button