डीबीए का चुनाव 31 मई को सम्पन्न होगा *एड.मनोज दीक्षित मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए*

डीबीए का चुनाव 31 मई को सम्पन्न होगा

 

*एड.मनोज दीक्षित मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए*

इटावा।बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पर्यवेक्षक/सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश बलवन्त सिंह एडवोकेट के आदेश दिनांक- 02.05.2024 के अनुसार शान्ती स्वरूप पाठक एडवोकेट को एल्डर्स कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है तथा सदस्यगण प्रेमशंकर शर्मा एडवोकेट, रविन्द्र सिंह दुबे एडवोकेट, रमाशंकर चौधरी एडवोकेट,विशुन चन्द्र अग्रवाल एडवोकेट को सदस्यगण बनाया गया है।

 

सोमवार को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष शान्ती स्वरूप पाठक एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक हुयी जिसमें सर्व प्रथम मनोज कुमार दीक्षित एडवोकेट व रूपेन्द्र सिंह चौहान एडवोकेट को संयुक्त रूप से मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है जो कि एल्डर्स कमेटी द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव और एसोसिएशन के सदस्यों अध्यतन जानकारी प्रेस को देंगे। मनोज दीक्षित ने बताया कि आज हुयी एल्डर्स कमेटी मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि बार एसोसिएशन इटावा का चुनाव दिनांक 31.05.2024 को सम्पन्न होगा तथा अन्य चुनाव सम्बंधी आवश्यक तिथियों की घोषणायें शीघ्र की जायेंगी।*डीबीए का चुनाव 31 मई को सम्पन्न होगा

एड.मनोज दीक्षित मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए

इटावा।बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पर्यवेक्षक/सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश बलवन्त सिंह एडवोकेट के आदेश दिनांक- 02.05.2024 के अनुसार शान्ती स्वरूप पाठक एडवोकेट को एल्डर्स कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है तथा सदस्यगण प्रेमशंकर शर्मा एडवोकेट, रविन्द्र सिंह दुबे एडवोकेट, रमाशंकर चौधरी एडवोकेट,विशुन चन्द्र अग्रवाल एडवोकेट को सदस्यगण बनाया गया है।

सोमवार को एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष शान्ती स्वरूप पाठक एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक हुयी जिसमें सर्व प्रथम मनोज कुमार दीक्षित एडवोकेट व रूपेन्द्र सिंह चौहान एडवोकेट को संयुक्त रूप से मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है जो कि एल्डर्स कमेटी द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव और एसोसिएशन के सदस्यों अध्यतन जानकारी प्रेस को देंगे। मनोज दीक्षित ने बताया कि आज हुयी एल्डर्स कमेटी मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि बार एसोसिएशन इटावा का चुनाव दिनांक 31.05.2024 को सम्पन्न होगा तथा अन्य चुनाव सम्बंधी आवश्यक तिथियों की घोषणायें शीघ्र की जायेंगी।

Related Articles

Back to top button