कार और बाइक की भिड़ंत के बाद गोपालपुरा गांव में दो पक्षों में बलवा 

   *पांच घायल जिला अस्पताल में भर्ती      *दोनों पक्षों की  ओर से एफआईआर

_______
   जसवंतनगर(इटावा) गोपालपुरा गांव में  रविवार रात दो पक्षों में जमकर  बलवा हो गया। दोनो पक्षों ने लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी ईंट पत्थरों और तमंचों का एक दूसरे पर प्रयोग किया।
 कुल मिलाकर 7 लोग चुटैल हुए, जबकि 5 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
     बलरई थाना पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि घटना को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे आरोप प्रत्यारोप लगा रहे और दोनों ही पार्टियों की ओर से एफआईआर दर्ज  कराई गई है।
  
 गोपालपुरा  बलरई थाना क्षेत्र का गांव है।       बताया गया है की इस गांव के राजवीर पुत्र छुन्नू लाल का भाई कमलेश   रात में  बाइक से जा रहा था तभी विपक्षी  पुष्पेंद्र ने उसकी बाइक में कार की टक्कर मार दी। टक्कर के विरोध किए जाने पर पुष्पेंद्र के संगी  शेर सिंह, नेक्से, पप्पू,  सतीश अनिल, आदि लाठी- डंडे ले आए और जानलेवा हमला बोल दिया,  जिससे  कमलेश समेत राजेश, राजवीर, मिथलेश,  नव देवी,रीना कुमारी , मोना आदि लहूलुहान हो गए। पुलिस ने विपक्षी गणों पुष्पेंद्र धाकरे, सतीश, अनिल, सुनील, पप्पू , छोटे आदि पर एफआईआर दर्ज की है।
  द्वितीय पक्ष के अनिल कुमार पुत्र जीवन ने तहरीर देकर कहा है  कि उसका भाई पुष्पेंद्र धाकरे एवं घर वाले  कार से  गोपालपुरा लौट रहे थे, तभी पहले से ताक  में  बैठे गांव के निवासी गण  शेर सिंह, कमलेश कुमार , राजेश सिंह , मुलायम सिंह  आदि 9- 10लोगों ने  गाड़ी रोककर  गाड़ी पर लाठियों डंडों और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।  कमलेश ने  अविध तमंचा की बट से  पुष्पेंद्र के सर पर  बार किया । पुष्पेंद्र अपनी जान बचाकर गांव से भाग गया।  नागेंद्र और कार्तिकेय आदि विपक्षियों ने धारदार हथियारों से हमला किया। विपक्षीगणों ने फायर भी झोंके।   पुलिस ने शेर सिंह, कमलेश, राजेश ,मुलायम, राजवीर सहित अन्य लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट का मामला दर्ज किया है। डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर मुकदमों में धाराएं तब्दील होंगी।
______

Related Articles

Back to top button