पीएम नरेन्द्र मोदी की इटावा, फर्रूखाबाद, कन्नौज व मैनपुरी लोकसभा की होने वाली संयुक्त जनसभा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक

5 मई 2024 दिन रविवार को सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चार लोकसभाओं की संयुक्त जनसभा को भर्थना विधानसभा के नगरिया ढकपुरा में संबोधित करेंगे

इटावा

*विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेन्द्र मोदी की इटावा, फर्रूखाबाद, कन्नौज व मैनपुरी लोकसभा की होने वाली संयुक्त जनसभा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक आज ढकपुरा नगरिया में सम्पन्न हुई।*

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मानवेन्द्र सिंह चौहान ने जनसभा की तैयारी हेतु व्यवस्था टोलियों को व्यवस्था वितरण कर जनसभा को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि 5 मई 2024 दिन रविवार को सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चार लोकसभाओं की संयुक्त जनसभा को भर्थना विधानसभा के नगरिया ढकपुरा में संबोधित करेंगे।

मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जनसभा व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है की अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने अपने कार्यों में शतप्रतिशत योगदान देकर जनसभा को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करें।

जनसभा में आने वाले जनता जनार्दन की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु एक स्पेशल टीम गठित की गई है तथा किसी भी मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति के लिए एक डॉक्टर की टीम व एम्बुलेंस के व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से माठ विधानसभा विधायक राजेश चौधरी, सदर इटावा विधायक सरिता भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद इटावा प्रभारी कमलावती सिंह, लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय, औरैया जनपद प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री आनंद सिंह, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, देवप्रताप भदौरिया, हरनाथ कुशहवाह, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शिववीर सिंह भदौरिया, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सौरभ भूषण शर्मा, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, लोकसभा मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विरला शाक्या, जिला सह-मीडिया प्रभारी आशीष चौहान, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, आईटी प्रमुख शरद तिवारी सहित व्यवस्था टोलियों में लगाए गए प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button