सैफई में प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

*शिक्षक भी रहे रैली में शामिल

 

फोटो;- सैफई इलाके में बेसिक स्कूलों के बच्चे मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए
____
सैफई/जसवन्तनगर ( इटावा)  मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम के निर्देश पर 50% से कम मतदान वाले गांव में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश पर बेसिक स्कूलों में बच्चों की बाल संसद एवं उनकी टोलियां द्वारा गांव के लोगों से लगातार संपर्क कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। 
 

इसी को लेकर ग्राम शिवपुरी टिमरूआ में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा  द्वारा बच्चों की रैली निकाली गई।  लोगों को मतदान की तिथि से अवगत कराते हुए मतदाता जागरूक स्टीकर बांटे गए । बच्चों की रैली के साथ ग्राम की गलियों में स्वयं भ्रमण किया गया। 

      साथ में विद्यालयों के प्रधानाचार्य  रमेश चंद्र शाक्य ,( श्रीमती कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज)  रमन शाक्य श्रीमती कौशल्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, वसीम अख्तर कंपोजिट विद्यालय शिवपुरी टिमरुआ, प्रद्युमन एनपीआरसी परासना, सर्वेश कुमार पांडे, एसआरबी पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित रहे।
___वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button