थाना जीआरपी इटावा ने 45 अदद क्वाटर नाजायज देशी शराब के साथ बदमाश पकड़ा

प्लेटफार्म नं0 ½ पर पुल के पास बनी सीढियों के पास से किया गिरफ्तार

इटावा

पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलती ट्रेनो व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वाँछित/वारण्टी/इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के पर्वेक्षण में मुझ थानाध्यक्ष शैलेश निगम थाना जी0आर0पी इटावा द्वारा मय फोर्स के दिनांक 28.04.2024 समय 21.15 घटनास्थल प्लेटफार्म नं0 ½ पर पुल के पास बनी सीढियों के पास से अभियुक्त को राजकुमार चिक उर्फ राजकुमार खटीक पुत्र लज्जाराम निवासी ग्राम नगला कुशल थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

* नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
राजकुमार चिक उर्फ राजकुमार खटीक पुत्र लज्जाराम निवासी ग्राम नगला कुशल थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद उम्र 45 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*
दिनांक 28.04.2024 समय 21.15 घटनास्थल प्लेटफार्म नं0 ½ पर पुल के पास बनी सीढियों के पास से ।
*बरामदगी*
45 अदद क्वाटर नाजायज देशी शराब

*पंजीक्रृत अभियोग*
मु0अ0सं0 21/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जीआरपी इटावा ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1.मु0अ0सं 122/19 धारा 379/511 भादवि थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 33/2015 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. थानाध्यक्ष शैलेश निगम थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा ।
2. उ0नि0 अनिल कुमार थाना जीआरपी इटावा अनुभाग आगरा ।
3. है0का0 जगपाल सिंह इटावा अनुभाग आगरा ।

Related Articles

Back to top button