बाइक पर स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा 02 मोटर साइकिल पर स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये दोनों मोटर साइकिल के एमबीएक्ट के तहत किये गये चालान
इटावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा स्टंट करने वालों के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी के क्रम में आज 02 मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अपनी-अपनी मोटर साइकिल पर स्टंट करते हुये रील बनाते हुये वीडियो अपनी इन्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया गया जिसका तत्काल सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुये प्रभारी यातायात इटावा को अवगत कराते हुये दोनों मोटर साइकिल का अन्तर्गत धारा एमबीएक्ट के तहत क्रमशः 18,000/- रूपये तथा 6,000/- रूपये का चालान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की जाती है कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, तथा बच्चों को मोटर साइकिल से स्टंट न करने दें ।
इटावा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल पर स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है ।