दोनों चरणों में नरेंद्र मोदी ने सेंचुरी लगाई है गठबंधन का कोई अता-पता नहीं अमित शाह

संबोधन से पहले इटावा के कालीवाह मंदिर,नीलकंठ मंदिर को किया प्रणाम

इटावा

इटावा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर राम शंकर कठेरिया के लिए वोटो की अपील करने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच पर आते ही माइक संभाल लिया और विशाल जनसभा को अभिवादन करते हुए उन्होंने डॉ राम शंकर कठेरिया को जीतने की विनती की इससे पहले उन्होंने इटावा के प्रमुख मंदिर कालीवाह मंदिर और नीलकंठ मंदिर को प्रणाम किया उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के दोनों चरणों में नरेंद्र मोदी ने सेंचुरी लगाई है गठबंधन का कोई अता-पता नहीं है और उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा 80 की 80 सीटे भाजपा के खाते में जाएगी गर्मी बढ़ते ही थाईलैंड जाने वाले राहुल गरीबी खत्म करने की बात करते हैं चार पीढ़ियों से शासन करते चले आ रहे हैं किसी भी एक व्यक्ति को गरीबी से मुक्त नहीं कर पाए उन्होंने कहा आप लोगों ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा दिखाकर पहली बार प्रधानमंत्री बनाया इस भरोसे को बरकरार रखते हुए दूसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाया और नरेंद्र मोदी ने उज्जवला के माध्यम से घर-घर गैस,मुक्त बिजली कनेक्शन सभी को शौचालय,आवास दिलाने का काम किया राम मंदिर बनाने का काम किया उन्होंने कहा कि 70 साल से कांग्रेस सपा को आप लोगों ने देखा यह मंदिर नहीं बना पाए भारतीय जनता पार्टी को आपने प्रधानमंत्री दिया तो नरेंद्र मोदी ने मंदिर बनाया ये अखिलेश का जिला है आप सब ने इनका काम देखा होगा जब राम मंदिर बना तो इनको भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था लेकिन यह प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए क्योंकि वहां जाने से कहीं इनका वोट बैंक ना खिसक जाए जिन्होंने राम को नकारा जिन्होंने राम भक्तो पर अत्याचार किए उसे जनता ने सबक सिखा दिया है उन्होंने कहा राम शंकर कठेरिया को जिताने का मतलब है नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठना मैं पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण सब जगह कई कई सभाएं कर रहा हूं चारों केवल मोदी मोदी की आवाज गूंज रही है पूरा देश मोदी मय है मोदी के प्रधानमंत्री का बनने का मतलब है 4 करोड लोगों को नया घर, घर घर जल, लखपति दीदी का बनाना विधवा और बेसहारा लोगों को पेंशन चंद्रयान ,मंगलयान उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है धारा 370 हटनी चाहिए थी लेकिन कांग्रेस उसको नहीं हटा पाई देश का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे देगा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि 370 हट सकती है अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया और मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया देश को हमेशा के लिए कश्मीर से जोड़ दिया कांग्रेस के समय में पाकिस्तान चीन आंखें दिखाई थी पाकिस्तान ने हरकत की उनको यह नहीं मालूम था कि भारत में मनमोहन नहीं नरेंद्र मोदी की सरकार है मुंहतोड़ जवाब दिया गया नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन, 12 करोड़ शौचालय,चार करोड़ आवास 10 करोड़ गैस कनेक्शन घर-घर जल अभियान के तहत 14 करोड लोगों को लाभान्वित किया कोरोना काल के समय में 120 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई लेकिन उस समय भी यह लोग जो आज गठबंधन लिए घूम रहे हैं उस महामारी के समय में भी यह लोग राजनीति कर रहे थे समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है जिनको अपने बेटी बेटे भतीजे भतीजी को मंत्री बनाना हो वह इटावा का क्या विकास कर सकता है अखिलेश के समय में गुंडई चरम सीमा पर थी गरीबों की जमीन कब्जा हो जाती थी उत्तर प्रदेश से लोगों का पलायन शुरू हो गया था आप लोगों ने भाजपा को वोट दिया और मोदी योगी की जोड़ी ने ऐसा डंडा चलाया की उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम सुदृढ़ हो गई अपराधी अपने गले में तख्ती लगा कर घूमते रहे रामशंकर कठेरिया ने 33 करोड़ की लागत से रेलवे के पुल का निर्माण कराया, गैस कनेक्शन शौचालय ,किसान सम्मन निधि सफारी पार्क 24000 लोगों को पेंशन इत्यादि काफी लाभ पहुंचाया गया एक्सप्रेसवे हाईवे,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया गया राम मंदिर का निर्माण किया गया और एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनाया जा रहा है मेट्रो का विस्तार किया और उन्होंने कहा की दो शहजादे पहले भी गठबंधन लेकर आए थे आप लोगों ने भाजपा पर भरोसा करके जिताया था इस बार भी आपकी जिम्मेदारी है कि भाजपा को वोट दें बस आप लोगों को कमल का बटन दबाना है और भाजपा को जिताना है बाकी सब मोदी की गारंटी है तो आप सभी लोगों को मिलेगी। जनसभा में सदर विधायक सरिता भदोरिया,जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, रघुराज शाक्या,हरीकिशोर तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती ,मुकेश यादव,अनू गुप्ता,शिवाकांत चौधरी, रोहित शाक्या, प्रेमदास कठेरिया,सिद्धार्थ शंकर दोहरे,विमलभदोरिया,गोपाल मोहन शर्मा,रामकिशोर साहू,सुखदा मिश्रा ,शिव महेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button