
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते आरएसएस के सह विभाग संघ चालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि “सक्षम” संगठन दिब्यांगो को समर्थवान बनाने ब समर्थ भारत बनाने के प्रयास में जुटा है। समर्थ भारत निर्माण में दिब्यांगों की भी भूमिका रहे तथा वह अपने को असहाय महसूस न करें।
अलग अलग सत्रों में बैठकर वार्षिक योजना बनाई गई। पिछले वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया।
कार्य क्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष शरद बाजपेई, जो कानपुर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक हैं,के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि राम नरेश शर्मा द्वारा प्रांतीय अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन व सूरदास ,अष्टावक्र, भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष शरद बाजपेई ने इस अवसर कहा की “जीते जीते रक्त दान ,जाते जाते नेत्र दान” को हम सब लोग सार्थक बनाएं। उन्होंने विकलांगता के सात अलग अलग प्रकार भी बताए । जिनमे दृष्टि बाधित,श्रवण बाधित,चरैवेति अंग बाधित,धीमहि मानसिक बाधित,सविता कुष्ठ रोग,प्राणदा थैलीसीमिया ,चेतना आदि प्रकार के दिब्यांगो की क्षमता बढ़ाकर उन्हें मजबूत बनाना है।
कार्यक्रम के आयोजक आदित्य यादव जिला अध्यक्ष “सक्षम” और प्रबंधक पंचशील इंटर कालेज, प्रधानाचार्य प्रीति यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में जिला अध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया।कायकर्म में प्रमुख रूप से सचिन , शिवम ,विनीत सुघरसिंह, सुमन,कुलदीप आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
_____वेदव्रत गुप्ता