हम भाजपा से बड़े नहीं,टिकट मिलने में देरी पर बदले बृजभूषण शरण सिंह के सुर
गोंडा।कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को मनकापुर के मंगल भवन पहुंचकर राजघराने के कुंवर विक्रम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया।बृजभूषण ने राजघराने के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनको ढांढस बंधाया।परिजनों से मिलने के बाद बृजभूषण सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए।इस दौरान टिकट में देरी पर उनके सुर बदले नजर आए। बृजभूषण ने कहा कि हम भाजपा से बड़े तो नहीं है।हो सकता है कि इसके पीछे भाजपा की कोई रणनीति हो।टिकट मिलना या ना मिलना हमारी चिंता नहीं हैं।
बृजभूषण शरण सिंह ने चुटकी लेते हुए टिकट न मिलने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा।बृजभूषण ने कहा कि आप लोगों की वजह से टिकट नहीं मिल रहा है।टिकट मिलना न मिलना हमारी चिंता नहीं है।मुस्लिमों से करीबी होने पर बृजभूषण ने कहा कि मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की है।
सपा से रिश्ते पर बृजभूषण ने कहा कि मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जिसकी 1989 में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने सबसे पहले गिरफ्तारी कराई थी।विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद सीबीआई ने सबसे पहले मुझे गिरफ्तार किया था।उस समय में भी मैं मुस्लिमों के घर जाता था और जब तक मुलायम जिंदा रहे, मेरा उनसे बहुत अच्छा संबंध रहा तो हर बात को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।वहीं राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बृजभूषण ने बोलने से इनकार कर दिया। बृजभूषण ने निकलते समय कहा कि मेरा चेहरा देख लीजिए कोई शिकन नहीं है।