फ़ौजी का बेटा सचिन राठौर की जुबानी, IAS बनकर देशसेवा करने की चाहत

सैनिक समाज सेवा संगठन के पदाधिकारियों नें माला पहनाकर परिजनों किया सम्मान, बोले-समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें

माधव संदेश संवाददाता

फिरोजाबाद,  सेवानिवृत सैनिक हवलदार ओमप्रकाश राठौर के बेटे सचिन राठौर ने सन 2023 की IAS की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन किया सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद की टीम जिला अध्यक्ष विशेष कुमार की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक हवलदार ओमप्रकाश राठौर के पैतृक घर जाकर संगठन ने उनके परिजनों को पुष्पमाला पहनकर सम्मानित किया संगठन की

तरफ शुभकामनाएं दी गई सैनिक समाज सेवा संगठन की टीम ने उनके पैतृक गाँव फिरोजाबाद जाकर सचिन राठौर के माता-पिता व दादा दादी को साल. फूल माला, बुक , और संगठन का मोमेंटो देकर सम्मानित किया सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फ़ौजी ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन में उजियारा आ सकता है। शिक्षा एक ऐसी चीज है। जिसको न तो कोई बांट सकता है और न ही कोई छिन सकता है।

इसी के साथ उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं दी। फिरोजाबाद टीम के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष रविंद्र फौजी, संरक्षक इंजीनियर रामब्रेश यादव, उपाध्यक्ष फौजी दलबीर सिंह. कोषाध्यक्ष फौजी ध्रुव जीत, मीडिया प्रभारी एस, आई,मुरारी लाल एवं आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button