महावीर जयंती को लेकर निकाली गईं अलग-अलग  रथ यात्रा और पालकी यात्रा

    *दोनो यात्राओं में भारी हर्षोल्लास     *महावीर स्वामी की गूंजी जय जयकार       *जिला पंचायत अध्यक्ष भी शरीक हुए 

फोटो:- जसवन्तनगर में लुदपुरा जैन समाज द्वारा निकाली जाती पालकी यात्रा, डांडिया करती युवतियां, रंगोली सजाती एक किशोरी, महिलाएं पालकी यात्रा में साथ, जैन मोहल्ला से निकली रथ यात्रा,तथा पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक होता।
________
           
  जसवंतनगर(इटावा) पूरे विश्व को “अहिंसा-परमोधर्म” का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती रविवार को नगर में बड़े ही धर्मोल्लास के साथ मनाई गई।
    ज्ञातव्य है कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म ईशा से 599 वर्ष पूर्व आज के ही दिन चैत्र शुक्ल त्रयोदशी पर हुआ था।
        इस मौके पर जैन मोहल्ला स्थित  “पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर” से रथ यात्रा निकाली गई, जबकि दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा  से भगवान महावीर स्वामी की भव्य स्वर्णमयी पालकी यात्रा निकाली गई।     

यह पहला अवसर था कि आपसी तारतम्य न होने से जैन मोहल्ला और  लुधपुरा समाज ने अलग-अलग भगवान महावीर की जयंती मनाई। दोनों ही समाजों का भगवान महावीर के उद्देश्यों का प्रचार प्रसार और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था, इसलिए दोनों ही यात्राओं में जमकर भगवान महावीर की जय जयकार गूंजी। जैन धर्मी महिलाओं, पुरुषों, युवक-  युवतियों और बच्चों ने नंगे पांव चलकर और गीत संगीत के बीच नृत्य और डांडिया करके अपना उल्लास व्यक्त किया तथा भगवान महावीर स्वामी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

     

जैन मोहल्ले की रथ यात्रा में थोड़ी  बाधा जरूर आई,क्योंकि सड़कों के ऊबड़ खाबड़  ब्रेकरों के कारण भगवान महावीर   स्वामी की सवारी वाले रथ का एक पहिया गड़बड़ हो गया। इस वजह से समाज ने तुरंत ही निर्णय लिया कि अगले वर्ष से वर्तमान में प्रयुक्त हो रहा एक शताब्दी वर्ष से ज्यादा पुराने रथ की जगह नया भव्य रथ, रथ यात्रा में प्रयुक्त होगा।

     

लुधपुरा में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर “महावीर दिगंबर जैन मंदिर लधुपुरा” में बड़े ही धूमधाम से भगवान महावीर की स्वर्णिम पालकी निकाली गई, जिसमें श्री जी को विराजमान करने का सौभाग्य रजत जैन को, कुबेर बनने का सौभाग्य दिनेश जैन डीके को, सुबह की प्रथम आरती का सौभाग्य अजय जैन रेलमंडी को और शाम को आरती करने का सौभाग्य अशोक जैन, विजय जैन रेलमंडी को मिला।

     भगवान की बुआ बनने  का सौभाग्य विद्या देवी जैन को प्राप्त हुआ।पालकी यात्रा में  लधुपुरा और रेलमंडी का समाज बढ़ चढ़कर मौजूद रहा। इनमें मुख्य रूप से देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, प्रवीण जैन पिंटू जैन, विनोद जैन निक्का, अक्षत जैन,  नैतिक जैन, वीर जैन,विकास जैन रेलमंडी, अजय जैन, सत्य प्रकाश जैन, राजीव जैन, विजय जैन ,रमेश जैन, विक्की जैन, रजत जैन, सत्येंद्र जैन, चम्मू  जैन आदि और महिलाओं में जैन नेत्री अंजली  जैन, भावना जैन रेलमंडी, रेखा जैन, विमला जैन, डॉली जैन, शीतल जैन, संगीता जैन, आसना जैन, सोनल जैन, अन्नू जैन मुख्य रूप से मौजूद थीं। जन्म कल्याणक को लेकर लूद पुरा मंदिर में रात में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक आदि महिलाओं बच्चों और युवाओं ने प्रस्तुत किए, जो मध्य रात तक चलते रहे।
     गर्मी के चलते रथयात्रा  जल्द प्रारंभ
__________________
 भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर हर वर्ष निकलने वाली महावीर जन्मोत्सव यात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जैन मोहल्ला से सबेरे साढ़े सात बजे से ही निकाली गई।
     यात्रा में  सौधर्म इंद्र दिनेश कुमार- गौरव जैन ने भगवान को विराजित करने का सौभाग्य पाया। रथ के सारथी धनेश चंद्र जैन,कुबेर ब इंद्र दिनेश चंद ,गौरव जैन,क्रमशः चार इंद्र नवीन जैन,राकेश जैन,प्रदीप जैन,विभू जैन रथ पर सवार थे।  भगवान की प्रथम आरती का सौभाग्य दिनेश चंद- सौरभ जैन को प्राप्त हुआ।
      जैन मंदिर में श्री जी के गुणगान के साथ जैन बाजार से यात्रा प्रारम्भ हुई। प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई वापस जैन मंदिर पर ही सम्पन्न हुई।इस दौरान हर युवा सफेद कुर्ते में, तो महिलाएं पीत वस्त्रों में  शोभा बड़ा रही थी। चिलचिलाती धूप के बावजूद जैन भजनों  पर युवा थिरक रहे थे व युवतियां डांडिया नृत्य करती दिखी। भक्ति भावना के तहत यात्रा में ज्यादातर  नंगे पैर ही शामिल थे। 
        भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा महावीर जयंती  पर रथ यात्रा का स्वागत आइसक्रीम , फ्रूटी तथा शीतल जल पिलाकर किया गया। परिषद् अध्यक्ष शिवकांत जैन, सचिव अनुभव यादव, महिला संयोजिका रेनू कुशवाह,डॉ स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार राजीव गुप्ता, डॉ प्रदीप यादव  प्रांतीय संगठन सचिव मधुर श्रीवास्तव,सुरेंद्र धनगर, मुकेश माथुर ने सहयोग प्रदान किया।
 भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने आदर्श बाल विद्या मंदिर पर शीतल पेय  का प्रबंध उमाकांत श्रीवास्तव और  अनेको शाखा सदस्यों की सहभागिता के साथ किया।
      रथ यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा अभिषेक यादव “अंशुल” भी जैन मोहल्ला पहुंचे और जैन मंदिर में पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार, राहुल गुप्ता, राजीव यादव, कृष्ण यादव विनय पांडे, अतुल बजाज, गोपाल गुप्ता आदि के साथ भगवान महावीर स्वामी के दर्शन और आरती करके  अपना धार्मिक श्रद्धाभाव भगवान महावीर स्वामी के प्रति प्रगट किया। जैन बंधुओं ने इन की आगवानी की गई।
     रथ यात्रा के इस यादगार कार्यक्रम को सफल बनाने में  जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, तन्मय जैन ,अंकुर जैन, शिवकांत जैन,आराध्य जैन ,निकेतन जैन, चेतन जैन, अनुपम जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, एकांश जैन,अंकित जैन,मनोज जैन , प्रखर जैन, सम्यक जैन ,रोहित जैन,विवेक जैन ,सचिन जैन,विनीत जैन,मणिकांत जैन,नीरज जैन फडडू,सौरभ जैन,मोहित जैन,नितिन जैन,विनोद जैन, अनिकेत जैन,अनुभव जैन,विशाल जैन रौकी ,संजय जैन व जैन समाज जैन बाजार जसवंतनगर की महिलाएं अनीता जैन, सुधा जैन, वीना जैन आद के अलावा सभी महिलाएं यात्रा में शामिल थी।
– वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button