गेहू की कटाई कर रहे मजदूर की थ्रेशर मे फसकर दर्दनाक मौत
ऊसराहार संवाददाता
घनश्याम शर्मा
गेहू की कटाई कर रहे मजदूर का हाथ थ्रेशर मे फसा
मजदूर का हाथ अंदर जाते ही थ्रेशर ने मजदूर को अंदर खीच लिया और कुछ ही पल मे हो गई मौत
इन दिनो गेहू की कटाई खेतो मे तेजी से चल रही
लेकिन कटाई के दौरान जरा सी चूक इस समय व्यक्त की जान जोखिम मे डाल देती
शनिवार को ऊसराहार थाना क्षेत्र के कौआ निवासी बिमलेश के खेत मे गेहू की कटाई हो रही थी थ्रेशर पर गेंहू की कटाई के लिए इसी गांव के बेचेलाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमराज 45 वर्ष काम करे थे गेंहू की कटाई बडी थ्रेशर से हो रही थी इसलिए मशीन मे गेहू के गट्टर तेजी से लगाने पड रहे थे बेचेलाल इसी काम की जिम्मेदारी संभाले हुए था वह गट्टर को उठाकर चल रही थ्रेशर मशीन मे डाल रहा था इसी बीच उसने जैसे ही गठ्ठर थ्रेशर मे डाला तो उसका हाथ भी गठ्ठर को धक्का मारते समय थ्रेशर मे चला गया उसने जबतक हाथ को वापस खीचने का प्रयास किया तबतक हाथ मशीन के अंदर फसता चला गया हाथ के जाते ही थ्रेशर ने बेचेलाल को पलक झपकते पूरा खीच लिया उसका सर और पेट का पूरा हिस्सा मशीन मे बुरी तरह पिसता चला गया जबतक थ्रेशर को बंद किया गया तबतक बेचेलाल के पैरो का कुछ हिस्सा ही बाहर बचा था बांकी पूरा हिस्सा मशीन मे ही फसकर रह गया और बेचेलाल की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई परिवार के सदस्य इंद्रपाल कश्यप ने बताया बेचेलाल की बहुत ही दर्दनाक मौत हुई है वह बहुत ही गरीब था और मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था थानाध्यक्ष वेचन कुमार सिंह भी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुच गए उन्होंने बताया बेचेलाल के शव को थ्रेशर से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी ताखा क्षेत्र मे गेहू काटने के दौरान एक सप्ताह मे यह दूसरी मौत हुई है इससे पहले 14 अप्रैल को सुतियानी मोड निवासी अंजली की भी मौत थ्रेशर के पीटीओ मे बाल फसने के बाद हो गई थी