जनपद में  दूसरे स्थान पर रहा ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज 

फोटो:- विद्यालय के सफल विद्यार्थी
 इटावा, 20 अप्रैल।ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज फ्रेण्ड्स कालेानी इटावा का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा।
हाईस्कूल में वंशिका धनगर ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया व प्रियांशी यादव ने 92.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय तथा सानिया मंसूरी ने 92.50 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में शिवानी शाक्य ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया व प्राची सिंह ने   92.60 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा   92.20 प्रतिशत  अंकों के साथ तान्या प्रजापति ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री विवेक यादव  ने समस्त छात्र/छात्राओं को अपनी शुभकामनायें दी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती रितु यादव ने सभी छात्र/छात्राओं को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्रधानाचार्या द्वारा जानकारी दी गयी कि कक्षा 11 की कक्षायें दिनांक 22 अप्रैल दिन सोमवार से प्रातः 7ः30 बजे से प्रारम्भ हैं। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री पवन कुमार, सुनील कुमार, हिमांशू वर्मा, यतेन्द्र कुमार,  श्रीकृष्ण कुशवाहा, बृजेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, अजय कुमार धनगर, योगेश दीक्षित, श्रीमती रत्नेश, श्रीमती कावेरी शर्मा, श्रीमती उपासना तथा लिपिक ऋषि कुमार व निर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।
*वेद व्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button