बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापको को मतदान केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्तगी के निर्देश
*नए सत्र में शैक्षिक व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय करें: एबीएसए
फोटो :- बीआरसी सभागार में बैठक चलती हुई
_______
जसवंतनगर (इटावा) लोकसभा चुनाव को लेकर यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाब सिंह वर्मा ने बैठक लेते सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को कड़े निर्देश दिए कि जो विद्यालय 7 मई के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ बनाए गए हैं, उनको लेकर डीएम द्वारा जो निर्देश जारी किए हैं, उन्हे सभी को हर हालत पूर्ण करवाना है।
बूथ की व्यवस्था चाक चौबंद हो सके। पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था युद्ध स्तर पर प्रधानाध्यापक पूरी करवाएं।
मीटिंग में पाठ्य पुस्तक वितरण, नामांकन पर विशेष बल दिया। स्कूल रेडीनेस के कार्यक्रम
तथा गतिविधियां विद्यालय में संचालित करने एवं बच्चों के ठहराव पर बल दिया।
कंपोजिट ग्रांट का उपयोग करने, और निपुण तालिकाओं को विद्यालय में प्रयोग करने एवं बच्चों का प्रतिमाह असेसमेंट निपुण लक्ष्य एप के द्वारा करने पर बल दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों को अपने विद्यालय में करने एवं जन समुदाय को इससे जोड़ने पर बल दिया। ताकि वोटिंग प्रतिशत आगामी चुनाव में बढ़ सके।
टाइम एंड मोशन, समय सारणी, डायरी का प्रतिदिन इस्तेमाल, आदि विषयों पर भी गहन चर्चा एवं निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापको को दिए गए।
बैठक में एआरपी सामाजिक विज्ञान जितेंद्र यादव ने स्वीप कार्यक्रम, विद्यालयों को एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित करने पर विस्तार से बताया।
एआरपी गणित जवाहर लाल शाक्य ने दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य एप, स्विफ्ट चैट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एआरपी राजेंद्र यादव, शांति स्वरूप, अरविंद कुमार एवं ब्लाक क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। बैठक की सुव्यवस्थित मॉनिटरिंग लेखाकार विमल कुमार द्वारा की गई।
_____
*वेदव्रत गुप्ता