______
फोटो – विजेता टीम अपने ग्रुप निदेशक डॉक्टर उमाशंकर सिंह के साथ
इटावा,19 अप्रैल।सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन इटावा मेँ चल रहे जेनरो 2024 ‘स्पोर्ट वीक’ में कालेज के विभिन्न छात्र छात्राओं ने नर्सिंग कॉलेज के कैंपस में सुंदर मनमोहक रंगोलियाँ बनाई।
रंगोली प्रतियोगिता में मैनेजमेंट ,फार्मेसी ,नर्सिंग एवं बीएड -बीटीसी के विभाग के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । सभी छात्र – छात्राओं ने अपनी अपनी रंगोली में कुछ न कुछ अच्छा सामाजिक संदेश दिया ।
रंगोली प्रतियोगिता में सभी टीमों को 2 घंटे का निर्धारित समय दिया गया था। निर्धारित समय के बाद निर्णायकों में अंजलि सिकरवार एवम कंचन ने अपना निर्णय दिया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीबीए प्रथम वर्ष ,द्वितीय स्थान बीटीसी बीएड तथा तृतीय स्थान बी फार्मा तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया । सभी विजेताओं तथा उपविजेताओं को ग्रुप के निदेशक डॉ उमाशंकर शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए ।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने बधाई दी ।
______
*वेदव्रत गुप्ता