ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत
EditorApril 19, 2024
जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। किसन अपने घर से फसल में पानी लगाने निकला तभी यह घटना घटित हुई।
क्षेत्र के ग्राम भतौरा का निवासी किसान अतर सिंह (50 वर्ष) पुत्र केशवदयाल गुरुवार शाम को अपने घर से निकलकर नगला भीखन के सामने रेलवे लाइन पार करके खेत में पानी लगाने जा रहा था।
तभी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को पटरियों के पास देखा , जिसकी बाद में अतर सिंह के रूप में परिजनों ने शिनाख्त की। परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी कपिल दुबे ने जानकारी दी है की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
_______
फोटो :- पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पहुंची जसवंतनगर पुलिस
_____
EditorApril 19, 2024