दोपहर में घर के बाहर रखे छप्पर में आराम करते समय घर के अंदर रखे छप्पर में आग लग गई

ऊसराहार/इटावा संवादाता
घनश्याम शर्मा
पडोसी के पक्के मकान में भरे भूसे में भी आग लग गई

जंडेल सक्सेना ने बताया गृहस्थी का सामान समेत एक भैंस समेत एक लाख का हुआ नुकसान

ऊसराहार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरसई नावर के मजरा नगला बलसिंह में बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे जंडेल सक्सेना के घर के अंदर रखे छप्पर में अचानक आग लग गई वहीं पीडित अपने परिवार के साथ घर के बाहर रखे छप्पर में आराम कर रहा था, ग्रामीणों ने लपटें उठती देखी तो चीखपुकार मचने लगी और घटना से अंजान पीडित को बताया और ग्रामीण पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, आग तेज होने से छत पर रखी झोपडी व घर के बाहर रखे छप्पर तक पहुंच गई और छप्पर में बंधी भैंस व गृहस्थी का सारा सामने जल गया, वहीं पडोसी बृजेंद्र कठेरिया के पक्के मकान में भरे भूसे में लेंटर के खुले मोखले से आग लग गई जिससे सारा भूसा जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मौके पर 112 की पीआरवी 1629 पहले पहुंची अग्निशमन मशीन से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, मशीन ने धधक रही आग को पानी से बुझाया।
इस संबंध में तहसीलदार मोहम्मद असलम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है पीडित परिवारों के नुकसान का आंकलन करवाकर हर संभव मदद की जायेगी।

Related Articles

Back to top button