एसएमजीआई की “जैनरो-2024” की चेस में सागर,कैरम में शिव-हिमांशु बने चैंपियन

  फोटो –  एसएमजीआई में चल रहीं कैरम और चैस प्रतियोगिताएं 
 
इटावा15 अप्रैल। एसएमजीआई में चल रहे “जेनरो, 2024” स्पोर्ट्स वीक में केरम एवम चेस प्रतियोगिताये सोमवार को आयोजित सम्पन्न हुई, जिसमें छात्र ग्रुप में डीफार्मा द्वितीय वर्ष के सागर कुमार ने प्रथम व डीफार्मा द्वितीय वर्ष के रवि कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।           छात्रा वर्ग में जीएनएम द्वितीय वर्ष की पारुल तिवारी ने प्रथम व बीफार्मा प्रथम वर्ष की तनीषा राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
             

जब कि कैरम प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर के शिव एवं हिमांशु यादव ने प्रथम व बीसीए द्वितीय सेमेस्टर के उत्कर्ष एवं आयुष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

        छात्रा वर्ग में बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की आयुषी सिंह एवं नंदिनी ने प्रथम ब चतुर्थ सेमेस्टर की पूजा यादव एवं सृष्टि मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
      सभी विजेताओं को मदन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विकास यादव एवं संस्था के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। एसएमजीआई के चेयरमैन डा विवेक यादव ने जेनरो, 2024 के सभी प्रतिभागियो को बधाई दी है।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button