इटावा 15 अप्रैल, 2024 – जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एवं आदर्श आचार संहिता नामांकन तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
इटावा 15 अप्रैल, 2024 – जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एवं आदर्श आचार संहिता नामांकन तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई
बैठक में उन्होंने अवगत कराया कि समस्त राजनीतिक दल जिलाधिकारी आवास चौराहा से पश्चिम की ओर स्थित कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के पास खाली पड़े मैदान में अपना वाहन खड़ा करेंगे ।उन्होंने कहा कि समस्त प्रत्याशी जिला अधिकारी चौराहे से विकास भवन की ओर विकास भवन के सामने से जिलाधिकारी कार्यालय गेट नंबर 1 से नामांकन हेतु प्रवेश करेंगे । उन्होंने समस्त राजनीतिक दल प्रत्याशियों के साथ गेट नंबर 1 से चेकिंग के उपरांत नामांकन कक्ष के लिए अंदर आएंगे तत्पश्चात जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में जाकर नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने कहा कि नामांकन के समय जो भी व्यक्ति अपने निजी कार्य से कोर्ट कार्य से आएंगे वह कलैक्ट्रेट नंबर तीन प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के बराबर वाले गेट से प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दल दिनांक 18 अप्रैल 2024 से दिनांक 25 अप्रैल 24 तक पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि अंदर नामांकन कक्ष में भगदड़ शोर सरावां ना करें इसका सम्मान किया जाए जिससे नामांकन प्रक्रिया में कोई भी समस्या ना हो साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार किया जाएगा उसका खर्चा कैंडिडेट पर जोड़ा जाएगा । उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ नामांकन कक्ष में पांच कैंडिडेट से ज्यादा अनुमन्य नहीं है। उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों से अपील की कि जुलूस आदि की परमिशन अवश्य ले ली जाए, साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, क्षेत्राधिकारी शहर अमित कुमार सिंह ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार,मलखान सिंह यादव कांग्रेस पार्टी, उदय भान सिंह यादव समाजवादी पार्टी, विक्रम अग्रवाल भाजपा ,रविंद्र कुमार बिल्लू महासचिव बीएसपी, संजीव शाक्य जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, जिला अध्यक्ष अपना दल ,इकरार अहमद जिला महासचिव आम आदमी पार्टी सहित समस्त राजनीतिक दल आदि उपस्थित रहे।