जसवंतनगर(इटावा)।13/14 अप्रैल की रात, जब अंबेडकर जयंती की तैयारियां शुरू हुई थीं, धरवार गांव में अराजक तत्वों ने बाबासाहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना को लेकर अंबेडकर अनुयायियों में रोष फेल गया। पुलिस और प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए घटना के बाद नई मूर्ति लगवा दी गई ।
धरबार गांव में अंबेडकर की मूर्ति पुलिस चौकी के समीप एक स्कूल में लगी है। इसी मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया।मूर्ति के चेहरे को खंडित स्थित में खेतों पर रखवाली को जा रहे किसानों द्वारा देखा गया। रात में ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।
क्षेत्राधिकारी विवेक जाबला और थाना प्रभारी निरीक्षक जसवन्तनगर कपिल दुबे को जब घटना की सूचना पुलिस चौकी के मार्फत मिली, तो भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आननफानन में खंडित मूर्ति को हटवाकर नई मूर्ति रात में ही स्थापित करवा दी गई।
इस संबंध में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है।गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया है।ग्रामीण मूर्ति
तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है जाए।
धरबार गांव में इस घटना के बावजूद अमन पसंदों ने भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई, पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था थी।
_______