निर्भीक  और निष्पक्ष मतदान के लिए जसवन्तनगर के कुरसैना के बूथों पर पहुंचे जिलाधिकारी 

      *भारी अमले के साथ पंहुचे मतदान केंद्र       *प्रधान और अफसरों को दिए निर्देश

 फोटो :- कुरसैना मतदान केंद्र के निरीक्षण को पहुंचे डीएम, एसएसपी तथा व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश
________
     
जसवंतनगर(इटावा) 13 अप्रैल। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में समाहित जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंटो और भूतों का शनिवार को जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा  द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। 
       

लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर मैनपुरी ससदीय सीट  पूरे देश में चर्चा काविषय है ।इस वजह और इटावा जिले की विधानसभा सीट जसवंत नगर के मतदाता इस संसदीय सीट के लिए मतदान करेंगे इसी के तहत  निष्पक्ष , भयमुक्त  सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।

  उन्होंने  तहसील जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अति संवेदन शील उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरसैना विकास खण्ड जसवंतनगर,पर जाकर बूथों का जायजा लिया गया । 
    बूथों पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं जनमानस से वोट देने की अपील की और सभी से आग्रह किया गया कि अपने मत का प्रयोग करें।
   सभी को वोट देने का अधिकार है, किसी भी महिल को वोट देने से रोका नहीं जाएगा। उन्हें भी अपने मत देने का अधिकार है, उनका वोट अवश्य डलवाया जाये ।
  साथ ही  मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते मतदान केन्द्र पर बिजली, पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बारीकी से देखा और चैक किया।  संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये कि मतदान केन्द्र पर आने-वाले किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या न आये।  निर्भीक होकर सभी मतदान करें । 
    उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों को निष्पक्ष ,निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान किए जाने हेतु जागरूक किया । उन्होंने कहा कि कोई भी हिस्ट्रीशीटर या अन्य अपराधी आपको परेशान करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
    निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ,क्षेत्राधिकारी विवेक जाबला , तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह  सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
_______
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button