वोट डालना कर्तव्य भी अधिकार भी,छोड़ो अपने सारे काम,पहले चलो करो मतदान
ऊसराहार संवाददाता
घनश्याम शर्मा
विकास खंड ताखा के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई।बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक करते दिखे।वोट देना कर्तव्य भी अधिकार भी,वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है,छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करो मतदान,डाले वोट बूथ पर जाएं,लोकतंत्र का पर्व मनाएं आदि आदि नारों को लगाते हुए गांवों की गलियों में भ्रमण कर बच्चे 7 मई को होने वाले मतदान के दिवस मतदान करने की अपील करते दिखे। बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय अमथरी में विकास यादव व कंपोजिट विद्यालय सोरों में संकुल शिक्षक अमित सिंह चौहान के नेतृत्व में रैली निकाली गई।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने सभी ग्रामीणों से 7 मई को वोट डालने की अपील की।उन्होंने वोट के महत्व को समझाया।चुनाव के इस पर्व में सभी की भागीदारी होनी चाहिए।सभी को वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार,हरेंद्र सिंह,विनय कुमार,लवेंद्र भाटिया,आनंद कुमार,संजय कुमार,प्रबल प्रताप,अब्दुल हमीद,अवनीश शर्मा,मोहित द्विवेदी,राजकुमार,शिव कुमार विपिन सिंह चौहान समेत कई शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।