मधुमक्खी के हमले से रिटायर्ड फौजी की मौत, एक दर्जन घायल

 

इटावा। दो बेटियों के बाद बेटा होने की मन्नत पूरी होने पर गांव के मंदिर पर हवन-पूजन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए रिश्तेदार सेवानिवृत्त फौजी की मृत्यु हो गई तथा 12 स्वजन, रिश्तेदार घायल हो गए। हादसा पछायगांव थाने के गांव करीलगढ़ की मड़ैया का है।

करीलगढ़ की मड़ैया निवासी विवेक यादव के दो बेटियों के बाद एक बेटे के जन्म लेने की खुशी में झंडा चढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कई रिश्तेदार घर पर आए हुए थे। दोपहर में गांव में स्थित एक बगिया में देवी मां के मंदिर पर परिवार के सदस्य व रिश्तेदार झंड़ा चढ़ाने गए थे। 12.30 बजे अखंड पाठ व हवन पूजन शुरू हुआ तो धुआं देवी मां के मंदिर के पास में खड़े बरगद के पेड़ पर मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंचने से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इससे विवेक कुमार के 75 वर्षीय पिता दिनेश यादव, 70 वर्षीय ससुर रामदास सिंह, 32 वर्षीय पत्नी पूजा, छोटा भाई विपिन, मां मिथलेश देवी, एक माह का पुत्र शिवांश, छह माह का भतीजा ऋतिक, दो बेटी आठ वर्ष की किट्टू व छह वर्ष की बिट्टू घायल हो गईं। विवेक के ससुर रामदास सिंह निवासी मई गदोखर थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद और पिता दिनेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डा. राघवेंद्र वर्मा ने रामदास सिंह को मृत घोषित कर दिया। दिनेश का उपचार जारी है। विवेक ने बताया ससुर रामदास आर्मी से सेवानिवृत्त थे। उनके शव को वह बिना पोस्टमार्टम कराए अपने घर ले गए।दूसरी तरफ एक अन्य हादसे में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर और परिचालक स्कूल के बाहर बस खड़ी कर रहे थे, तभी स्कूल के अंदर से मधुमक्खियों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया। इससे बस ड्राइवर सचिन पुत्र रामनाथ सिंह निवासी नगला वर्मा थाना जसवंतनगर और उसका साथी परिचालक अवधेश कुमार पुत्र रामौतार निवासी नगला वर्मा घायल हो गए। अन्य साथियों ने दोनों पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Related Articles

Back to top button