वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीआरसी में आयोजित हुई पोस्टर-कार्टून प्रतियोगिता
*150 बच्चों ने किया प्रतिभाग * पायल और अनन्या अपने वर्गों में टॉप
EditorApril 12, 2024
फोटो :- बीआरसी जसवंतनगर में कार्टून पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे, पुरुस्कृत करते खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य
जसवंतनगर (इटावा)। लोक सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत मतदान संपन्न कराने लिए बेसिक शिक्षा विभाग स्वीप कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता के अनेक आयोजन कर रहा है।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत गुरुवार को ब्लॉक संसाधनकेंद्र जसवंतनगर में प्रा इमरी एवं जूनियर स्कूलों के बच्चों की चित्रकला ,स्लोगन, कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की गई।
ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के 150 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर बहुत सुंदर पोस्टर तथा स्लोगन बनाएं।
इसके बाद इनका परीक्षण कर बच्चों को पुरस्कार बांटे गए। प्राइमरी सेक्शन की कक्षा 5 की छात्रा पायल, जो प्राथमिक विद्यालय कैस्त द्वितीय की है, प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर यश कुमार कक्षा 5, प्राथमिक विद्यालय
सिसहाट तथा चेतन सिंह कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय तमेरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर वर्ग में अनन्या कक्षा 7,कंपोजिट विद्यालय जसवंतनगर प्रथम और इसी विद्यालय का अंश कक्षा 7 द्वितीय, तथा रजनीश कक्षा 6,कन्या जसवंत नगर से तृतीय रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी नवाब सिंह वर्मा ने इस अवसर पर सभी विजेता बच्चों को बधाई दी तथा पुरस्कार वितरण के उपरांत
कहा कि प्रजातंत्र में सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालना अनिवार्य है। सही अर्थों में तनी हम देश को आगे विकसित राष्ट्र बना सकते हैं।
इस अवसर पर एआरपी जितेंद्र यादव ने सभी बच्चों का आह्वान किया कि वह अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए प्रेरित करें और भारत के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएं। एआरपी जवाहरलाल शाक्य ने भी सभी को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान अनेक विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। बीआरसी स्टाफ का सहयोग शानदार रहा। लेखाकार विमल कुमार ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
EditorApril 12, 2024