जसवंतनगर ईदगाह पर नमाजियों की रिकॉर्ड भीड़, पहली बार डीएम, एसएसपी भी पहुंचे
*बाद नमाज दिन भर चला एक दूसरे से गले मिल बधाई देने का सिलसिला
जसवंतनंगर(इटावा) 30 दिनों तक चली इबादत और रोजों के बाद गुरुवार को जब ईद उल फितर का मुबारक त्यौहार आया तो इस्लाम अनुयायियों में जोशो खरोश और अल्लाह ताला के प्रति काफी आह्लाद था। बड़ी संख्या में वर्ष की सबसे बड़ी नमाज अदा करने इस्लाम अनुयाई यहां की ईदगाह पर पहुंचे और भीड़ के रिकॉर्ड टूट गए।
बच्चे, नौजवान, प्रौढ़ और चलने फिर तक में लाचार मुस्लिम भाई नए लकदक कपड़े और टोपिया पहने ईदगाह की ओर सबेरे से ही मुखातिब थे। नगर व ग्रामीण इलाकों से आये हजारों नमाजियों ने पूरी अकीदत से ईदगाह के इमाम हाफिज शमीउद्दीन फारूखी की सदारत में ठीक 8 बजे नमाज अदा की।
साथ ही अल्लाह ताला से अपने परिवार, समाज और देश की तरक्की की दुआएं मांगी। यह पहला मौका था जब स्वयं डीएम अवनीश राय तथा एसएसपी संजय वर्मा जसवंतनगर की ईदगाह पर नमाज अदायगी के दौरान पहुंचे और पहले से सुरक्षा इंतजामों में जुटे उपजिलाधिकारी सत्यमजीत, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह आदि से व्यवस्थाएं जानी। बाद में नमाजियों को मुबारक बाद दी।
नमाज की अदायगी और हाफिज शमीउद्दीन की तकरीर के बाद एक दूसरे को मुबारक बाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, प्रो डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव , नगर सपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता ,विनोद यादव, ब्लॉक सपा अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, जितेंद्र सिंह मोना, गोपाल गुप्ता, आदि ईदगाह में नमाजियों से गले मिलना नही भूले। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर हाजी मोहम्मद अहसान, हाजी शमीम, हाजी सलीम, नगर सपा महासचिव राशिद सिद्दीकी, मजरुल्लाह खान लड्डन,नूर मोहम्मद अन्नू भाई, पूर्व सभासद मोहम्मद जावेद, मो फैजान, मोहम्मद इरफान,मुख्तयार चौधरी, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद फारूख, शाहबुद्दीन कुरेशी मोहम्मद असलम,मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद हामिद, मो इमरान राइन,रसीद जफर, मोहम्मद सादिक, आदि ने मुबारक दी। नमाज स्थल पर इस बार अन्य वर्षो की अपेक्षा भारी भीड़ थी तथा प्रशासन ने नमाज स्थल को नमांजियो के लिए पूरा खाली कराते हुए खेल तमाशा और खिलौने वालों को मैदान के बाहर रखा था।