इटावा 09 अप्रैल ,2024 – जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर आज नवरात्रि के प्रथम दिन काली बाहन मंदिर की व्यवस्था हेतु जायजा लिया । उन्होंने वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर को 9 दिन तक चलने वाले मेले को लेकर विद्युत पानी आदि की व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए। उन्होंने काली वाहन मंदिर पर अत्यधिक भीड़ को लेकर संबंधित उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 9 दिन तक चलने वाले मेले को लेकर यहां पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे कोई भी समस्या ना हो। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि छुट्टा गोवंश को नजदीकी गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंदिर परिषद में साफ सफाई एवं गीली मिट्टी, पानी आदि को साफ कराए जाने के निर्देश दिए की, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग मंदिर से हटके रोड से ही लगाई जाए जिससे वाहन आदि मंदिर परिषद तक नहीं आयें। उन्होंने दुकानदारों को रोड से हटके ही सम्मान लगाए जाने के निर्देश दिए, जिससे सड़कों पर अतिक्रमण ना हो, यात्रियों को आने-जाने में असुविधा न हो ।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव , क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button