औरैया: जनपद में धूमधाम से मनी महर्षि कश्यप की जयंती

Madhav sandesh images

जनपद में धूमधाम से मनी महर्षि कश्यप की जयंती

🔹सत्तेश्वर मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

🔹युवाओं को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की दी गई सलाह             

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। कश्यप निषाद मेहरा आदिवासी महासभा के तत्वावधान में शुक्रवार को सत्तेश्वर मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय पर महर्षि कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह हवन पूजन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने महर्षि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। समाज के उत्थान के लिए शिक्षा के प्रति जागरूक व एकजुट रहने का आह्वान किया। जयंती कार्यक्रम का आयोजन सुबह हवन पूजन के साथ शुरू हुआ। हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया। समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। जिला अध्यक्ष राजेश ने समाज के धार्मिक आयोजनों में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि समाज में ऐसे ऋषि मुनि हुए हैं। जिन्होंने पूरी मानव जाति को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। महर्षि कश्यप सप्त ऋषियों में श्रेष्ठ हैं। इसलिए हमें एकजुटता दिखाकर अपनी पहचान बनानी चाहिए। जिला मंत्री रघुवीर कश्यप ने बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने की बात कही। महिला संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें। विपिन बाथम ने समाज की युवाओं को शिक्षा के साथ तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने की सलाह दी। रामजी कश्यप ने कहा बिना शिक्षा के कोई भी सामान आगे नहीं बढ़ सकता। वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षा व संस्कार देना दोनों देना जरूरी हैं। इस मौके पर मुन्नालाल बाथम, श्री कृष्ण बाथम, सुधीर कश्यप, संजय कश्यप, गोलू कश्यप, देव बाथम, अमित कश्यप, अंकित कश्यप, शिवम बाथम, महेंद्र बाथम, ओमजी बाथम, ऋषि बाथम, श्रीकृष्ण बाबा सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button