औरैया: औरैया में हजारों लोगों ने नमाज़ अदा कर,मांगी अमनचैन की दुआएँ

Madhav sandesh images

औरैया में हजारों लोगों ने नमाज़ अदा कर,मांगी अमनचैन की दुआएँ

🔹नगर फफूंद की जामा मस्जिद सहित तीन मस्जिदों में अदा की गई नमाज़

🔹सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का सख्त रहा पहरा

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)। अलविदा जुमा के दिन क्षेत्र के दूर दराज़ के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मस्जिदों में पहुँचकर अलविदा जुमा की नमाज़ अदा कर अमनचैन की दुआएं की। शुक्रवार को पवित्र माह रमज़ान का आख़िरी जुमा था जिसे अलविदा जुमा के नाम से जाना जाता है। Madhav sandesh images अलविदा जुमा की नमाज़ में ईद की नमाज़ की तरह नमाज़ियों की संख्या होती है और दूर दराज से मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी नज़दीक पड़ने वाली मस्ज़िदों में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए पहुंचते हैं। मस्जिदों में अमन के साथ सामूहिक रूप से अलविदा जुमा की नमाज में पहुँचे हज़ारों लोगों ने ख़ुदा के आगे सर झुकाकर अमन तरीके व अक़ीदत के साथ नमाज़ अदा कर मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ माँगी।वहीं नगर के आस्ताना आलिया स्थित जामा मस्जिद में क़ारी अय्यूब चिश्ती, दरगाह पीर बुखारी शाह साहब स्थित मस्जिद में सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती तथा मुहल्ला तरीन स्थित मदीना मस्जिद में हाफिज़ अदील ने अलविदा जुमा की नमाज अमन व अक़ीदत के साथ अदा कराई, और नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ मांगी गयीं। Madhav sandesh images नमाज़ से पहले मस्जिदों में मुख्तसर तक़रीर हुई जिसमें रमज़ान की फ़ज़ीलत व और उसका एहतिराम करना तथा ईद की नमाज़ से पहले सदक -ए- फितर अदा करने की जानकारी दी गयी। अलविदा जुमा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख़्त पहरा रहा।

Related Articles

Back to top button