रायनगर में घटिया सीसी निर्माण की जांच करने बीडीओ श्वेता गर्ग पहुँची
EditorApril 4, 2024
फ़ोटो: सीसी रोड की जांच करने पहुची स्वेता गर्ग।
_______
जसवंतनगर(इटावा) प्रधानों द्वारा निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सामने आते रहते है। जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत राय नगर में सीसी रोड का निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है।
दबंग ग्राम प्रधान ने घटिया निर्माण कार्य कराकर मानको की धज्जियां उड़ा दी हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की थी।
स्वयं बीडीओ श्वेता गर्ग रायनगर में पहुंची और शिकायत कर्ताओं के समक्ष जांच प्रक्रिया चलाई। सुरेंद्र बाबू , आलोक कुमार, ओम प्रकाश , दिनेश चंद्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने रात के समय राकेश पाल के घर से लेकर मुन्ना लाल के मकान तक जो सीसी गली निर्माण कार्य करवाया, उसमे घटिया सामग्री लगाई है।साथ ही प्रधान पर विकास कार्यों में धांधली के तीखे आरोप लगाये
श्वेता गर्ग ने सी सी खुदवाकर सैम्पल एकत्र कराए। निर्माण कार्य रात में क्यो हुआ?.. और ड्रेनेज के लिए एक ओर नाली क्यों नहीं बनाई गई?,जबाब मांगे।
जलनिकासी , जलभराव समस्याओं पर भी पूछताछ की। जिला अधिकारी को उन्होंने रिपोर्ट भेजी है।
फ़ोटो: सीसी रोड की जांच करने पहुची स्वेता गर्ग।
EditorApril 4, 2024