औरैया: ईद व नवरात्र को लेकर फफूंद थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
ईद व नवरात्र को लेकर फफूंद थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया
औरैया (ब्यूरो)। नवरात्र व ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं रखने के लिए फफूंद पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी पर नजर रखेगी, अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात शांति समिति की बैठक में सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा ने कही। गुरुवार को थाना परिसर में सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि त्योहार आपस में मिलजुल कर मानना चाहिए। त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नही फैलाने चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। त्योहार में हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम, व्यापारी नेता मानवेंद्र पोरवाल, प्रधान वसीम कुरैशी, भारत कुशवाहा,पूर्व सभासद गीता कुशवाहा, बैचेलाल कोरी, रामवती, रहीहुशदीन,सभासद शब्बीर कुरैशी, गौरव राजपूत,साजिद,आदि लोग मौजूद रहे।