श्री राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव के साथ  वार्षिक परीक्षाफल घोषित

   *तनिष्क , कोमल  चुने गए "स्टुडेंट ऑफ द         ईयर"      *प्रधानाचार्य शुभ्रा को बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड     * अतिथि और अभिभावक गदगद

फोटो:- स्टूडेंट आफ द ईयर का  एवार्ड पाते कोमल और तनिष्क तथा बेस्ट प्रधानाचार्य के रूप में सम्मानित की जाती शुभ्रा चतुर्वेदी
___________
   जसवन्तनगर(इटावा)। नगर के बेस्ट कॉन्वेंट स्कूलों में शुमार श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल लुधपुरा, सिसहाट रोड  में तीन दिवसीय  भव्य वार्षिक कार्यक्रम के अंतिम दिन परीक्षाफल के  वितरण एवं अवार्ड  डिस्ट्रीब्यूसन फंक्शन का आयोजन किया गया।
       

शुभारम्भ समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार और सैफई महोत्सव के प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने  विद्यालय  चेयरमैन गणेश यादव , प्रधानाचार्या शुभ्रा चतुर्वेदी ,कोडायरेक्टर दीपशिखा गुप्ता और भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष और निदेशक श्याम मोहन गुप्ता संग  मां  सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित  किया ।

      इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि  हार जीत ,पास फेल ये सब जीवन के पहलू हैं हमें निरंतर अच्छा करने की कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यालय की बेहतर प्रबंधन व्यवस्था, अच्छी पढ़ाई, क्लचरल ऐक्टिविटीज, खेलकूद एवं विशेष रूप से मार्शल आर्ट एवं टायकेवांडो में  बच्चों के  एनुअल फंक्शन में प्रदर्शन की प्रशंसा की ।               उन्होंने मंच से क्लास टॉप बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए । विद्यालय के बेहतर अनुशासन एवं पढ़ाई के लिए प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी को  बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से पुरस्कृत भी किया। 
         बच्चों में “तनिष्क एवं कोमल यादव” को पढ़ाई,खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन के लिए “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” की शील्ड प्रदान की।
      निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने  बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा फोकस  “क्वांटिटी नही क्वालिटी” पर है हमारा उद्देश्य कम फीस में अच्छी व्यवस्था और बेहतर पढ़ाई देना है ।
        स्कूल टॉप करने वाले बच्चों में प्ले में अभिनय प्रथम, मानवी द्वितीय देवांश तृतीय, क्लास एल के जी ए में अंशिका प्रथम, अनन्या द्वितीय, मानवी तृतीय, एल के जी बी में काव्या प्रथम, वर्तिका द्वितीय, ओमजी तृतीय, क्लास 1 में प्रतीक प्रथम, आराध्या द्वितीय,अंश तृतीय रहे। क्लास 2 में परी प्रथम, वंश द्वितीय, प्रिंस तृतीय, क्लास  3 में सार्थक प्रथम, वंश द्वितीय, हकनुमा तृतीय, क्लास 4 में अनय प्रथम, अंशी द्वितीय, आदित्य तृतीय रहे। 
        ।क्लास 5 में आरोही प्रथम, अक्ष द्वितीय, आदित्य तृतीय, क्लास  6  में ईशु प्रथम, सारिका द्वितीय, प्रतीक तृतीय, क्लास 7 में वंशिका दीक्षित प्रथम, वंशिका शर्मा द्वितीय, नैतिक तृतीय, क्लास 8 में तनिष्क प्रथम, सनी द्वितीय, रिया तृतीय स्थान पर रहे।
     इसके अतिरिक्त 100 प्रतिशत अटेंडेंस, क्लीननेस के लिए  नर्सरी से प्रियम, एल के जी से अंशी, यू के जी से आराध्या, क्लास 1 से अविष्का, क्लास 2 से नम्रता, क्लास 3 से गौरी गुप्ता, क्लास ,4 से शिवांगी, क्लास ,5 से सिद्धी , क्लास ,6 से आकांक्षा, क्लास 7 से अनिकेत,, क्लास 8 से आर्यन को डायमंड ऑफ द स्कूल का खिताब दिया। 
     सत्र में बेहतर शिक्षण व्यवस्था देने के लिए शिक्षकअंकित शाक्य, निखिल दुबे, कंचन सिंह, सोहिनी भदौरिया,गायत्री दीक्षित,सूरज प्रजापति,कुंती यादव, संबुल खान, रिया गुप्ता, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं  को  पुरस्कृत  भी किया गया।
    तीन दिनी वार्षिकोत्सव में सबसे पहले दिन सुंदरकांड का संगीत मय पाठ आयोजित किया गया। अभिभावकों ने सर्वाधिक यह पसंद किया की स्कूल प्रशासन ने तीनों दिन बच्चोंके साथ अभिभावकों के लिए स्वल्पाहार और भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की। इस अवसर पर तीनों दिन शिक्षक गण हरिमोहन राजपूत और जवाहरलाल शाक्य जैसी हस्तियों ने मौजूद रहकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
     स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया की नए सत्र में केवल नए 50 बच्चों को ही एडमिशन दिया जाएगा, ताकि हम आगामी सत्र में और भी अच्छी शिक्षा बच्चों को दे सके। दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रमों  ने आमंत्रित लोगों को मंत्र मुग्ध करदिया था।
*वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button