जरूरतमंदांे को भोजन व कपड़े वितरित

इटावा। नेकी मानव सेवा संस्था से रूबी शर्मा सहित अपनी पूरी टीम के साथ शहर मे जगह जगह गरीब लोगो को भोजन व कपड़े आदि वितरित करे गये सभी लोगो को पढने लिखने की जिम्मेदारी भी ली गई। अध्यक्ष रूबी ने कहा कि अपने उत्तर प्रदेश से भिक्षा वृत्ति को जड़ से खत्म करना चाहतीहूं और अपने उत्तर प्रदेश को एवं अपने पूरे भारत को फिर से सोने की चिड़िया के रूप में देखना चाहती हूं गांव का शहर का कोई भी बच्चा भूख से ना तड़पे और ना ही शिक्षा के लिए तरसे गरीब असहाय बच्चों के लिए हम उन बच्चों को पढ़ा लिखा कर कामयाब करना चाहते है बेसहारा असहाय लोगों के प्रति मेरे दिल में जो आस्था है वह हमेशा बरकरार रहेगी जनता से मेरा यही कहना है आप सब लोग मिलकर अपनी बेटी समझ कर मेरा साथ है और अपने उत्तर प्रदेश को भिक्षा वृद्धि को रोकने में हमारा साथ दे मैं भी हूं इस देश की बेटी इसलिए किस देश का हर एक पुरुष मेरे पिता समान और मेरे भाई के समान है इसलिए अपनी बहन बेटी का साथ दे।

 

 

Related Articles

Back to top button