लुदपुरा के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मेले की तैयारियां पूरी

       *फाग गायन का कार्यक्रम आयोजित*मंगलवार को दिन भर कार्यक्रम और दर्शन        *झंडे घंटे भी चढ़ेंगे _______

 

फोटो:-  सिद्धपीठ हनुमान मंदिर लुदपुरा में विराजित हनुमान जी
_______
   
 जसवंतनगर(इटावा)। नगर के प्राचीन श्री सिद्ध पीठ हनुमान  मंदिर रेलमंडी ,लुधुपुरा में एक दिवसीय मेले का आयोजन  आज  2अप्रैल, मंगलवार को किया जाएगा।
     यह जानकारी वरिष्ठ  सभासद  राजीव यादव ने दी है। मंगलवार  को प्रातः 10 बजे से मंदिर प्रांगण में हवन पूजन के बाद दोपहर 2 बजे से झंडे चढ़ाए जाएंगे। इस साथ ही  श्रद्धालु  भक्त गण हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे। 
      राजीव यादव ने बताया कि शाम 4 बजे से जवाबी फाग व संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो हर वर्ष की भांति देर रात तक  चलेगा। 
   इस मेले का आयोजन लगभग 50 बर्षो से होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को  लगातार हर वर्ष किया जा रहा है। बड़ी संख्या में दूर-दूर से हनुमान जी के भक्त आकर आराधना और पूजा अर्चना करते हैं तथा मनौतिया मांगते है। क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से  मेला में सपरिवार भाग लेने और उक्त कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की अपील की गई है। मेले की  तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन भी शांति व्यवस्था के लिए तैयार है।
*वेदव्रत गुप्ता
______
      

Related Articles

Back to top button