इटावा-थाना कोतवाली के अंतर्गत दिन रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां बृजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली महिला बीट अधिकारी द्वारा बीट में आने वाले मौहल्ला कसाव खाना थाना कोतवाली की महिला कांस्टेबल रामा देवी, महिला कांस्टेबल संजना जूरैल, महिला कांस्टेबल नैंसी सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम पुंडीर, महिला कांस्टेबल सुशीला देवी, महिला कांस्टेबल सोनिया तिवारी द्वारा मिशन शक्ति तृतीय-2021 के क्रम में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान ,नारी स्वाबलंबन एवं सरकार द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे विशेष योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान में क्षेत्रीय महिलाओं व युवतियों को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया गया व विजिटिंग कार्ड उपलब्ध कराए गए।
Related Articles
कवि रोहित चौधरी को राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।वह कवि संगम बुंदेलखंड प्रांत के पहले से अध्यक्ष भी हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष
November 19, 2024
इटावा पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की है ।
November 19, 2024
चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे। @SpokespersonECI @CEOUP #SupremeCourt #AllahabadHighCourt
November 19, 2024