शिक्षिका शाहिन बेगम का ब्रेन हेमरेज से निधन, शोक में डूबा बेसिक शिक्षा विभाग
EditorMarch 28, 2024
फोटो:- फाइल फोटो शाहीन बेगम
_____
जसवंतनगर (इटावा) नगर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यूपीएस कंपोजिट विद्यालय (मिडिल स्कूल) में कार्यरत सामान्य विज्ञान की शिक्षिका शाहीन बेगम का गुरुवार को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। वह 45 वर्ष उम्र की थी।
उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सफदरगंज दिल्ली ले जाया गया था, जहां दोपहर में उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन से न केवल स्थानीय बेसिक स्कूलों में बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में शोक की लहर फैल गई।
स्वर्गीया शाहीन बेगम काफी मिलन सार और योग्य अध्यापिका थी। उनके निधन का समाचार सुनकर उनसे पढ़ने वाले बच्चे भी शोक संतृप्त हो गए।
प्राथमिक शिक्षक संघ जसवंत नगर के पदाधिकारी तथा शिक्षकगण विनोद यादव, हरिमोहन राजपूत, जवाहरलाल शाक्य समेत अन्य शिक्षकों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ग्रीस कुमार तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र के लेखाकार विमल कुमार ने भी मृतक आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है।
_____
फोटो:- फाइल फोटो शाहीन बेगम
EditorMarch 28, 2024