ओरैया भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की मंडल स्तरीय समीक्षा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य जी के आगमन पर
ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
जनपद औरैया तहसील बिधूना के अंतर्गत मुरैना छदासी लाल गांव में भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की मंडली बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य कुमार जी का आगमन और उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, व भंते जी को नमन करके और तमाम महानायक को और महापुरुषों को नमन और स्वागत के साथ उनको सम्मान किया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य कुमार जी राष्ट्रीय संस्थापक पीपी राव जी का कहना यह है कि समाज में हो रहे जाति गति और रूढ़िवाद के लिए और बाबा साहब के विचारधारा उत्सव धाम और भारतीय संविधान के अंतर्गत और संविधान के विचारधाराओं यह संगठन काम करेगा और लोगों को हो रही सामाजिक पीड़िता से यह संगठन उनके लिए 24 घंटे काम करेगा,
अपने विचारों को और अपने समाज को आगे बढ़ाने की काम करेंगे और समाज में किसी भाई को प्रताड़ित किया जाए या किसी के साथ कोई उत्पीड़न हो तो हमारे संगठन पदाधिकारियों की अवगत करवाकर उनकी पीड़िता का निवारण किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि समाज को जब भी कोई समस्या हो एक बार कॉल से अवगत कराने पर आपकी समस्या, का निस्तारण तत्काल होगा, ओर दलों में बैठे लोग आपका वोट लेकर काम नही करते, बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर आपको गुमराह करके काम न करने वाले नेताओं को सम्मान न करे, कार्यक्रम में सभी भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की पदाधिकारी राष्ट्रीय कोड कोषाध्यक्ष विवेक कुमार राव राष्ट्रीय मुख्य सचिव हिमांशु अंबेडकर राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार राव राष्ट्रीय प्रवन्ता वीर सिंह निराला जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश राव महिला प्रदेश प्रभारी आशिका गौतम जी प्रदेश उपाध्यक्ष मीणा क्या गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर जिला अध्यक्ष औरैया नरेंद्र प्रताप जिला सचिव औरैया सर्वजीत आदमी जिला मीडिया प्रभारी इटावा अंकित कुमार राणा जिला मीडिया डॉ जितेंद्र कुमार जिला मीडिया प्रभारी रोहित कुमार राव जी विधानसभा अध्यक्ष जसवंतनगर विवेक कुमार राणा ब्लॉक मंत्री जसवंत नगर आलोक कुमार ग्राम अध्यक्ष बिंदु चंद्रशेखर आजाद मंडल उपाध्यक्ष कानपुर मंडल अवधेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष साहब संदीप कुमार वीर सदस्य विमल कुमार वीरसेन रामखेलावन जिला महासचिव मोरिया नीतीश कुमार ओम प्रकाश सत्य प्रकाश बुद्ध पुरी गौतम मादाराम गौतम उदय प्रताप विधानसभा अध्यक्ष महासचिव घटना और जिला के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।